Maharajganj

घुघली आनंदनगर रेलवे लाइन की अधिग्रहित भूमि का कल वितरित होगा मुआवजा,केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी 38 किसानो को सौपेंगे धनराशि

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बुधवार को घुघली नगर पंचायत के डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा और इस अवसर पर ही जनपद में घुघली–आनंदनगर वाया महराजगंज रेल लाइन हेतु जिन लोगों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है, उनको मुआवजे का चेक भी वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी होंगे और इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होंगे। जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल आयोजित कर अपनी योजनाओं का प्रचार–प्रसार किया जाएगा। साथ ही छात्र–छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया जाएगा।अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर रेलवे लाइन हेतु अधिग्रहीत भूमि के किसानों को मा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा मुआवजा राशि भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंत्री द्वारा मुआवजे की प्रथम किश्त के रूप में जनपद के कुल 38 किसानों को 07 करोड़ 28 लाख रुपए  राशि का चेक वितरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल